प्रयागराज: मरीज को ‘मौसंबी का जूस चढ़ाने’ वाले अस्पताल पर चस्पा हुआ ध्वस्तीकरण का नोटिस
Prayagraj News: प्रयागराज जिले में डेंगू के मरीज को कथित तौर पर प्लेटलेट्स की जगह मौसंबी का जूस चढ़ाने के आरोपी अस्पताल पर प्रशासन ने…
ADVERTISEMENT
Prayagraj News: प्रयागराज जिले में डेंगू के मरीज को कथित तौर पर प्लेटलेट्स की जगह मौसंबी का जूस चढ़ाने के आरोपी अस्पताल पर प्रशासन ने अपना और शिकंजा कस दिया है. आपको बता दें कि आरोपी प्राइवेट अस्पताल पर बुल्डोजर की कार्रवाई से संबंधित नोटिस चस्पा कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जांच में पाया है कि आरोपी अस्पताल की बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं हुआ है. इसलिए प्राधिकरण ने बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग बनाने को लेर कार्रवाई का नोटिस चस्पा कर दिया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के ओएसडी अभिनव रंजन ने नोटिस चस्पा किए जाने की पुष्टि की है.
आपको बता दें कि निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर अस्पताल ध्वस्तीकरण का अल्टीमेटम दिया गया है. बिल्डिंग मालिक को 3 दिनों में जवाब दाखिल करने का अल्टीमेटम दिया गया है.
गौरतलब है कि प्रयागराज के झलवा इलाके में स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल डेंगू के एक मरीज को नकली प्लेटलेटस चढ़ाए जाने को लेकर सुर्खियों में आया था. नकली प्लेटलेटस चढ़ाए जाने के दो दिनों बाद मरीज प्रदीप पांडे की मौत हो गई थी. प्लेटलेट्स की जगह मौसंबी का जूस मिलाए जाने की आशंका जताई गई थी. हालांकि प्रशासन का दावा है कि मौसंबी के जूस के बजाय प्लाज्मा चढ़ाया गया था. इस बारे में जब्त किए गए नमूने की लैब रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
लैब रिपोर्ट सामने आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि प्लेटलेटस की जगह मरीज को प्लाज्मा चढ़ाया गया था या फिर मौसंबी का जूस.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि आरोपी निजी अस्पताल ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने 20 अक्टूबर को ही सील कर दिया था. प्रयागराज पुलिस ने अगले दिन नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
हालांकि, पुलिस की शुरुआती जांच में साफ हुआ है कि गिरोह के लोग प्लेटलेट्स की जगह जरूरतमंद लोगों को ज्यादा पैसे लेने के बावजूद प्लाज्मा देते थे.
प्रयागराज: शाम 4:22 बजे लगेगा आंशिक सूर्यग्रहण, सूरज का 32% हिस्सा जाएगा चांद की छाया में
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT