बदायूं में तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया ‘खुलासा’, 2 आरोपी अरेस्ट, सामने आई ये वजह

अंकुर चतुर्वेदी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में सोमवार शाम ग्राम प्रधान राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी और मां की अज्ञात हमलावारों ने हत्या कर दी थी. वहीं, अब पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं और 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. 6 अभियुक्तों में से अभी भी 4 आरोपी फरार हैं.

आपको बता दें कि मृतक राकेश गुप्ता के भाई राजेश गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों को अभियुक्त बनाया है. इनमें रविंद्र दीक्षित और उसका बेटा सार्थक दीक्षित को मुख्य अभियुक्त बताया गया है. साथ ही रविंद्र के भाई निखिल और उसके बेटे अर्चित दीक्षित को षड्यंत्र रचने का आरोपी बनाते हुए 2 अज्ञात लोगों सहित 6 लोगो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है.

तहरीर में राजेश गुप्ता ने बताया है कि जब वह गोलियों कि आवाज सुनकर घर की तरफ भागे तब उन्होंने रविंद्र दीक्षित और उसके बेटे और अन्य 2 लोगों को बाइक से भागते हुए देखा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हत्या के पीछे का कारण पुरानी रंजिश होना बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार गांव के ही रविंद्र कुमार दीक्षित समेत कई लोगो से राकेश गुप्ता की काफी वक्त से रंजिश चली आ रही थी. रविंद्र के पिता की कुछ साल पहले हत्या कर दी गई थी, जिसमें राकेश गुप्ता का नाम सामने आया था. वही दोनों परिवार अलग-अलग राजनैतिक पार्टियों- सपा और भाजपा से जुड़े हुए हैं. राकेश गुप्ता के पिता और एक भाई की भी हत्या पूर्व में हो चुकी है. इसमें दीक्षित परिवार का नाम आया था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के बयान के आधार पर रविंद्र दीक्षित और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 1 रायफल, 1 रिवॉलवर और एक 312 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया है. पुलिस की टीमें बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

गौरतलब है कि सोमवार शाम जब राकेश अपने परिवार के साथ घर पर थे तभी अचानक अज्ञात हमलावरों ने घर में पीछे के दरवाजे से घुस कर राकेश और उनकी पत्नी शारदा देवी की हत्या कर दी थी. साथ ही बदमाशों ने घर में सो रहीं राकेश गुप्ता की बुजुर्ग मां की भी हत्या कर दी थी. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी.

ADVERTISEMENT

बदायूं: 5 लाख की डिमांड करने वाले दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित, निर्दोष को भेजा था जेल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT