नोएडा: BJP के स्थानीय नेता की हत्या मामले में पुलिस ने पत्नी सहित चार लोगों को अरेस्ट किया
नोएडा थाना रबूपुरा क्षेत्र के निलौनी मिर्जापुर गांव में नौ फरवरी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्थानीय नेता वीरपाल की हत्या मामले में पुलिस…
ADVERTISEMENT
नोएडा थाना रबूपुरा क्षेत्र के निलौनी मिर्जापुर गांव में नौ फरवरी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्थानीय नेता वीरपाल की हत्या मामले में पुलिस ने पत्नी सहित चार लोगों को गिफ्तार किया है.
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार ने बताया कि नौ फरवरी को वीरपाल की हत्या कर दी गई थी. कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह की टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया है और पूछताछ में पता चला कि वीरपाल की पत्नी नेहा का पिछले तीन साल से मुकेश उर्फ सोनू से प्रेम संबंध है. दोनों मिलकर वीरपाल को रास्ते से हटाना चाहते थे.
उन्होंने बताया कि इसी बीच नेहा को पता चला कि वीरपाल को जमीन के लिए एक करोड़ का मुआवजा और भूखंड मिलने वाला है, इसके बाद हत्या की साजिश रची गई.
अमित कुमार के अनुसार, नेहा और मुकेश ने हत्या करने के लिए राजकुमार और भूदेव शर्मा को 50 हजार रुपये दिए. नौ फरवरी की रात चारों ने उसकी गला दबाकर हत्या की, इसके बाद शव पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. अरोपी इसके बाद शव पर रजाई डालकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) ने बताया कि वीरपाल के 13, 11 व सात साल के तीन बच्चे हैं. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गौतमबुद्ध नगर: BSP नेता हरगोविंद भाटी के बेटे का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT