यूपी के ADG लॉ एंड ऑर्डर बोले- ‘नोएडा में महिला से अभ्रदता की घटना पर शासन और DGP गंभीर’
नोएडा की एक सोसाइटी में एक महिला से अभ्रदता करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की गिरफ्तारी के लिए…
ADVERTISEMENT
नोएडा की एक सोसाइटी में एक महिला से अभ्रदता करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. इस बीच, यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले को शासन और डीजीपी ने बहुत गंभीरता से लिया है और त्यागी की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा, “गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-93 में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना, जिसमें श्रीकांत त्यागी के द्वारा एक महिला से की गई अभद्रता की घटना को शासन और डीजीपी ने बहुत गंभीरता से लिया है. तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं. इस घटना में लापरवाही बरतने पर स्थानीय इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है.”
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया, “सोसाइटी की सुरक्षा में तैनात किए गए एक सब इंस्पेक्टर और 4 कॉन्स्टेबल को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन मदद से सोसाइटी में आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है.”
प्रशांत कुमार ने कहा, “पीड़ित महिला को दो पीएसओ दिए गए हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टेक्निकल और ह्यूमन इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है. नोएडा पुलिस ने आरोपी पर इनाम घोषित कर दिया है. डीजीपी यूपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की घटना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं होगी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
त्यागी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित
इधर, गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर सोमवार को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया. पुलिस ने बताया कि 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाला त्यागी घटना के बाद से ही फरार है जिसके बाद फेस-2 थाने ने उसकी गिरफ्तारी पर यह इनाम घोषित किया है.
त्यागी के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर
वहीं, सोमवार सुबह नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 93-बी स्थित त्यागी के फ्लैट के सामने किए गए अवैध निर्माण को बुल्डोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. बता दें कि नोएडा प्रशासन द्वारा श्रीकांत के खिलाफ की गई कार्रवाई से सोसायटी के लोग खुश नजर आए. सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा था, “हम सीएम (योगी आदित्यनाथ) और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ द्वारा इस कार्रवाई से खुश हैं. हम श्रीकांत के अवैध निर्माण और रवैये से परेशान थे.”
नोएडा: महिला से बदसलूकी करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी की आखिरी लोकेशन हरिद्वार में मिली
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT