नोएडा: कॉलेज छात्रों को गांजा तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, साढ़े 4 कुंतल गांजा बरामद
नोएडा थाना फेस-2 पुलिस टीम ने एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में कॉलेज के छात्रों और अन्य लोगों…
ADVERTISEMENT
नोएडा थाना फेस-2 पुलिस टीम ने एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में कॉलेज के छात्रों और अन्य लोगों को तस्करी करता था. आरोपी के कब्जे से 4 कुंतल 25 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 42 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है और गांजा तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम को भी बरामद किया गया है.
दअरसल, थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर अजीत कुमार निवासी बेवर, जिला मैनपुरी को थाना क्षेत्र के पंचशील अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी के कब्जे से 4 कुन्तल 25 किलोग्राम गांजा (जिसकी कीमत लगभग 42 लाख 50 हजार रुपये) बरामद की गई है. यह तस्कर गांजा को डीसीएम बंद बॉडी गाड़ी डार्क पार्सल में सामान के पीछे छिपाकर ले जा रहा था. आरोपी गांजा को उड़ीसा प्रांत से लाकर दिल्ली, हरियाणा आदि एनसीआर क्षेत्र के जनपदो में सप्लाई कर लाखो रुपए कमाता है.
सेंट्रल डीसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को करीब साढ़े चार कुंतल गांजे के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत करीब 42 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
‘अखिलेश हुए फरार, निरहुआ डंटल रहे’, सांसद दिनेश लाल यादव का UP Tak पर गाया गाना हुआ वायरलYouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT