मुजफ्फरनगर: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कॉन्ट्रैक्ट किलर से कराई पति की हत्या

संदीप सैनी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस ने रविवार को एक कत्ल के खुलासे का दावा करते हुए मृतक की पत्नी और 4 अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों से पति की हत्या कराई है. आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किए गए दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

चार दिन पहले भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गांव में एक फाइनेंसर प्रवीण की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस समय प्रवीण शाम के समय बाजार में एक मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.

मृतक प्रवीण की पत्नी स्वीटी ने अपने प्रेमी गौरव नेपाली के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची थी. जिसके लिए बागपत के बड़ौत निवासी एक बदमाश राजीव फौजी ने प्रवीण की हत्या के लिए भाड़े के तो शूटर दीपक और शुभम को हायर कराया था. जिन्हें हत्या के बाद एक एक लाख रूपये देने की बात तय हुई थी. जिसके बाद अंकित उर्फ सन्नी और शेंकी उर्फ अमृत राठी ने 6 जुलाई को फाइनेंसर प्रवीण की रेकी कर हत्यारों को सूचना दी थी. जिसपर बाइक सवार इन शूटरों ने प्रवीण की गोली मारकर घटना को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गए थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस हत्याकांड का रविवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी स्वीटी सहित रेकी करने वाले दोनों युवक अंकित उर्फ सन्नी और शेंकी उर्फ अमृत राठी समेत दोनों हत्यारे दीपक उर्फ हनुमान और शुभम पंडित उर्फ विष्णु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किये हैं.

इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल ने बताया की जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा पुलिस ने एसओजी एवं सर्विसलांस की संयुक्त कार्रवाई में एक हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. 6 जुलाई की रात को थाना भोपा क्षेत्र के मोरना के पास एक व्यक्ति जिसका नाम प्रवीण है, अज्ञात बदमाशों द्वारा पीछे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. जिसके संबंध में थाना भोपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए कई टीमों को इस पर लगाया गया था.

पति-पत्नी में था विवाद, संपत्ति बना मौत का कारण

मृतक प्रवीण की पत्नी सवीटी से पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. मृतक प्रवीण का पत्नी से पिछले करीब 2 सालों से विवाद चल रहा था. दोनों अलग-अलग रह रहे थे. मृतक लगातार अपनी संपत्ति बेचता जा रहा था, जिसका स्वीटी विरोध कर रही थी. स्वीटी का गौरव उर्फ नेपाली नाम के युवक से संबंध भी थे.

ADVERTISEMENT

प्रेमी से बोली- पति से छुटकारा चाहिए

गौरव से स्वीटी ने कहा कि पति से छुटकारा चाहिए. जिसका षड्यंत्र गौरव ने रचा. उसने दो शूटर हायर किये. दो युवकों को प्रवीण की रेकी पर लगाया. फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी, दो शूटर और दो रेकी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है.

कानपुर: मां-पिता की हत्या की आरोपी बेटी को लेकर पुलिस ने किया ये शर्मनाक खुलासे का दावाआगरा: प्रेमी के साथ लिव-इन में थी, पति और ननदों पर चौथी मंजिल से फेंककर मारने का आरोप

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT