मुजफ्फनगर: दहेज के लिए बहू की हत्या के आरोप में सास अरेस्ट, पति पहले ही चुका है गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक गांव में दहेज के लिए अपनी बहू की हत्या करने के आरोप में सास को गिरफ्तार कर लिया गया…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक गांव में दहेज के लिए अपनी बहू की हत्या करने के आरोप में सास को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने गुरुवार, 28 अक्टूबर को बताया कि पीड़िता आंचल (22) पुरकाजी पुलिस थाना क्षेत्र के शेरपुर नगला गांव स्थित अपने घर में सात अक्टूबर को मृत पाई गई थी. उसका शव फांसी से लटका मिला था.
आंचल के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी दहेज के लिए हत्या की गई और बाद में उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके शव को लटका दिया था.
वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आंचल के पति कपिल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उसकी सास इंद्रेश को बुधवार, 27 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जानकारी दी कि आंचल और कपिल का विवाह 14 मई, 2020 को हुआ था.
मुजफ्फरनगर: 9वीं की छात्रा संग दोस्त के भाई ने किया रेप? पुलिस को आरोपी की तलाश
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT