महराजगंज: नेपाल से बिहार जा रहे युवक से एक करोड़ का चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

महराजगंज जिले में पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति से एक करोड़ रुपये की चरस बरामद की है. पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नेपाल से अपने गृह राज्य बिहार जा रहे विशाल चौरसिया (30) नामक व्यक्ति को महराजगंज के शिकारपुर इलाके में संदेह के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि चौरसिया से नौ किलोग्राम चरस बरामद की गई.

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के मुताबिक 9 किलोग्राम चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस अरोपी से पूछताछ कर रही है. संदेह है कि वह मादक पदार्थों को लाने-ले-जाने का काम करता है.

उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी तत्व अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज कर, जेल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नोएडा: कॉलेज छात्रों को गांजा तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, साढ़े 4 कुंतल गांजा बरामद

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT