प्यार, रेप, जाति और ऑनर किलिंग…बरेली में पिता ने की बेटी की हत्या तो सामने आई ये पूरी कहानी
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना सीबीगंज इलाके में एक पिता ने अपनी 17 साल की नाबालिग बेटी की ऑनर किलिंग में हत्या कर दी. मगर ये कहानी सिर्फ यहां तक ही नहीं है. इस केस में ऐसा काफी कुछ है, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया है.
ADVERTISEMENT

Bareilly
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना सीबीगंज इलाके में एक पिता ने अपनी 17 साल की नाबालिग बेटी की ऑनर किलिंग में हत्या कर दी. जात-बिरादरी में लड़की के पिता की बदनामी हो रही थी. इसी की वजह से पिता ने अपनी ही बेटी को मार डाला. हत्या करने के बाद आरोपी पिता पुलिस के पास चला गया और अपना जुर्म बता दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बता ये भी जा रहा है कि पिता ने 2 दिन पहले ही बेटी के साथ रेप का केस दर्ज करवाया था.









