ललितपुर: थाने में नाबालिग से रेप केस में जांच के लिए NCPCR ने टीम का किया गठन
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने बुधवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश के ललितपुर में नाबालिग से तीन दिनों में चार पुरुषों द्वारा…
ADVERTISEMENT
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने बुधवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश के ललितपुर में नाबालिग से तीन दिनों में चार पुरुषों द्वारा कथित यौन उत्पीड़न और पीड़िता से दोबारा थाना प्रभारी द्वारा दुष्कर्म के मामले की जांच के लिए एक दल तैनात करेगा. आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता को थाने में छोड़ दिया था.
घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि मामले को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”मैंने राज्य बाल आयोग संरक्षण के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के साथ चर्चा करने के बाद एक संयुक्त दल तैयार किया है, जो बृहस्पतिवार को ललितपुर का दौरा करेगा और पीड़िता और उनके परिवार से मिलकर तथ्य एकत्र करेगा.”
ललितपुर,उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मी द्वारा बच्चे के साथ यौन शोषण के मामले को @NCPCR_ ने बेहद गम्भीरता से लिया है।
मैंने राज्य बाल आयोग के अध्यक्ष श्री देवेंद्र शर्मा से चर्चा कर एक संयुक्त टीम गठित की है,जो कल ललितपुर दौरा कर पीड़ित व परिवार से भेंट कर तथ्यों को एकत्रित करेगी।— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) May 4, 2022
इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को थाना प्रभारी तिलकधारी सरोज को गिरफ्तार कर लिया. अब तक, पुलिस ने उक्त मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। यह चौंकाने वाली जानकारी तब सामने आई जब पीड़िता ने एक सामाजिक संस्था को अपनी आपबीती सुनाई, जिसने पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मां के अनुसार, उनकी बेटी को 22 अप्रैल को चार लोगों द्वारा भोपाल ले जाया गया और वहां तीन दिनों तक उससे बलात्कार किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने नाबालिग को पाली पुलिस थाने में छोड़ दिया, जहां उसका फिर से यौन उत्पीड़न किया गया.
ललितपुर: थाने में नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी इंस्पेक्टर ने अरेस्ट होते ही किया ये दावा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT