कानपुर: झांसा देकर जमीन की तरह बच्ची की करा ली रजिस्ट्री, न्याय के लिए कोर्ट पहुंची मां
Kanpur News : आपने बहुत से जमीनों के धोखाधड़ी के मामले देखे और सुने होंगे पर क्या आपने कभी जमीन की तरह किसी बच्चे की…
ADVERTISEMENT
Kanpur News : आपने बहुत से जमीनों के धोखाधड़ी के मामले देखे और सुने होंगे पर क्या आपने कभी जमीन की तरह किसी बच्चे की रजिस्ट्री का मामले सुना है? उत्तर प्रदेश के कानपुर में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दंपत्ति ने नवजात बच्ची को धोखाधड़ी से अपने पास रख लिया है . जिसके बाद पीड़ित दंपत्ति ने कोर्ट के आदेश पर नवाबगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
धोखे से करा ली बच्चे की रजिस्ट्री
बता दें कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर पहलवान पुरवा निवासी सिक्योरिटी गार्ड मुन्नालाल शुक्ला ने बताया कि पत्नी सुनीता ने 17 दिसम्बर 2022 को बेटी के रूप में चौथी संतान को जन्म दिया था. पत्नी सुनीता उजियारा नवाबगंज में कोटेदार राजेन्द्र त्रिवेदी की दुकान से राशन लेने जाती थी. इसके चलते कोटेदार और उनकी बेटी वर्षा से सुनीता की नजदीकी हो गई. पीड़ित ने बताया कि वर्षा ने सुनीता को समझाया कि राशनकार्ड में नवजात बच्ची का नाम जुड़वा दे, जिससे उसे बच्ची के हिस्से का राशन और मुख्यमंत्री कोष से पैसा भी मिलेगा. इसके बाद 30 जनवरी को वर्षा उन्हें व बच्ची को लेकर रजिस्ट्री ऑफिस पहुंची. कुछ कागजातों पर अंगूठे के निशान लगवाए. फिर एक ऑफिस में सभी की फोटो खींची.
समझौता करने बनाया दबाव
वहीं 31 जनवरी 2023 को वर्षा घर पहुंची और बच्ची के रेटिना की फोटो बनवाने का बहाना कर उसे अपने साथ को ले गई और नहीं लौटी. दंपती ने बच्ची को वापस मांगा तो 50 हजार देकर समझौता करने का दबाव बनाया और कहा कि तुम्हारी बेटी की अच्छी परवरिश हो जायेगी. दंपती ने थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर और महिला आयोग तक मामले की शिकायत की, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़ित दंपती ने अपना बच्चा वापस पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कोर्ट में पहुंचा मामला
कोर्ट के आदेश पर नवाबगंज थाने में कोटेदार राजेंद्र, उसकी बेटी वर्षा, उसके पति मनीष, अम्बुज मिश्रा और अनुराग शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. वही पीड़ित मां का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस उनकी बच्ची को वापस नहीं दिला पाई है.बच्ची अभी भी उन लोगो के पास है, जिन्होंने धोके से दस्तावेज तैयार करके लिया था.
ADVERTISEMENT