कानपुर: डॉक्टर पर पत्नी, बेटे, बेटी की हत्या का आरोप, मर्डर कर वाट्सऐप पर भाई को दी सूचना

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल दहलाने वाले घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, कल्याणपुर में रहने वाले एक डॉक्टर ने शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी, बेटे और बेटी की कथित तौर हत्या कर दी.

न्यूज एजेंसी एएनआई को डीसीपी (वेस्ट) मूर्ति ने बताया, “घटना के बाद एक वॉट्सऐप मेसेज में आरोपी डॉक्टर ने अपने भाई को वारदात की जानकारी दी और कहा कि वह अवसाद में है. बता दें कि पुलिस को अभी तक घटनास्थल से एक डायरी में लिखा नोट मिला है, जिसमें आरोपी ने कथित तौर पर परिवार की हत्या और अन्य बातें लिखी हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी डॉक्टर मौके से फरार है.

आपको बता दें कि कल्याणपुर स्थित डिविनिटी अपार्टमेंट्स में डॉक्टर सुशील कुमार अपने परिवार के साथ रहते थे. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम उन्होंने अपने भाई को मैसेज भेजा कि ‘मैंने डिप्रेशन में आकर पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कर दी है.’ इसके बाद घरवाले हड़बड़ाते हुए मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें घर में डॉक्टर की पत्नी चंद्र प्रभा के साथ-साथ दोनों बच्चों के लाश मिली. खबर है कि लाशों के पास से एक हथौड़ा भी बरामद हुआ था.

पुलिस अभी तक डॉक्टर के मैसेज के आधार पर डिप्रेशन में ह्त्या करने की वजह तो मान रही, लेकिन ये डिप्रेशन क्यों था अभी इसका पता नहीं चला है. पुलिस का कहना है डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा. घटनास्थल पर पुलिस आयुक्त असीम अरुण, अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी और अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया है. वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कानपुर टेस्ट की वायरल तस्वीर वाले शख्स ने कहा- ‘मैंने मीठी सुपारी खाई थी’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT