कानपुर: फरार सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई ने कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर किया सरेंडर
Kanpur Latest News: कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान ने शुक्रवार को कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर…
ADVERTISEMENT
Kanpur Latest News: कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान ने शुक्रवार को कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर सरेंडर किया. इसके बाद कानपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि इरफान सोलंकी अबतक फरार चल रहे थे. फरार होने के चलते कोर्ट ने सोलंकी और उनके उनके छोटे भाई रिजवान के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया था.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान के खिलाफ जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली नाजिर फातिमा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था.
फातिमा ने आरोप लगाया था कि जमीन के विवाद को लेकर विधायक सोलंकी, उनके भाई तथा उनके कुछ अन्य साथियों ने उसके घर को आग लगा दी. पीड़िता का आरोप है कि घटना के वक्त वह एक विवाह समारोह में शामिल होने गई थी.
फातिमा का कहना है कि डिफेंस कॉलोनी में उसका 535 वर्ग गज का एक भूखंड है. सपा विधायक और उनके भाई ने उसमें से 200 वर्ग गज जमीन पर कब्जा कर लिया है. इसका विरोध करने पर अभियुक्तों ने उसके घर में आग लगा दी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि फातिमा का आरोप है कि उसने इस मामले में जाजमऊ थाने में शिकायत दी थी लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. इस मामले में जाजमऊ के थाना अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है.
कानपुर में गजब का क्राइम! स्कूटी से जा रही महिला को बाइक सवारों ने रोका और खींच ले गए चेन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT