जालौन: आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार
आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले गिरोह का जालौन पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.…
ADVERTISEMENT
आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले गिरोह का जालौन पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 लाख रुपये, 9 एटीएम कार्ड, कैलकुलेटर और एक रजिस्टर बरामद किया है.
मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां आईपीएल मैच की आड़ में सट्टे का बाजार फल-फूल रहा था. इसमें कई गिरोह भी शामिल थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरोह को पकड़ा है.
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कहा, “अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि ऑनलाइन माध्यम से भाव के हिसाब से खेल खिलाते थे और हार-जीत का हिसाब समाप्त होने के बाद कर लेते थे.”
उन्होंने बताया, “सर्विलांस, कालपी कोतवाली पुलिस और एसओजी ने अभियान चलाकर सटोरियों के गिरोह सदस्यों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी कालपी के रहने वाले हैं, जिसमें से एक आरोपी पहले भी सट्टे मामले में जेल जा चुका है. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है और नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नोएडा: IPL और UP चुनाव में सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार
ADVERTISEMENT