शौकीन मिजाज चोर! मियां-बीवी महंगी गाड़ियों के लिए करते थे चोरी, खुद के लिए खरीदी जैगुआर
गाजियाबाद में थाना कवि नगर पुलिस और स्वाट टीम ने शौकीन मिजाज चोरों के एक गैंग को धर दबोचा है. ये गैंग घरों में चोरियां…
ADVERTISEMENT

गाजियाबाद में थाना कवि नगर पुलिस और स्वाट टीम ने शौकीन मिजाज चोरों के एक गैंग को धर दबोचा है. ये गैंग घरों में चोरियां करके अपनी महंगी गाड़ियों के शौक को पूरा करते थे. इनके पास से पुलिस ने महंगी गाड़ियां बरामद की हैं. गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में इस गैंग ने 7 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था.









