गोंडा में महिला को हुई तीसरी बेटी तो पति ने दी गाली, सास ने पीटा? जानें पीड़िता की दास्तां
Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां तीसरी बेटी पैदा…
ADVERTISEMENT

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां तीसरी बेटी पैदा होने पर ससुराल की महिलाओं ने बहू को मारा-पीटा, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. पीड़ित महिला ताहिरा का कहना है कि बेटी के पैदा होने के बाद उसके पति ने फोन स्विच ऑफ कर लिया और सास-ननद ने मारपीट की. ताहिरा का आरोप है कि उसके माता-पिता मामले की शिकायत करने थाने गए, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी. पुलिस ने कहा है कि उचित धाराओं में केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि यह मामला गोंडा के फिरोजपुर गांव का है.









