बागपत में मस्जिद के मौलाना की पत्नी इसराना और 2 छोटी बेटियों के कातिल पकड़े गए, दो बच्चों ने ऐसे किया कत्ल
उत्तर प्रदेश के बागपत में मस्जिद के मौलवी की पत्नी और दो बेटियों की बेरहमी से हत्या का केस पुलिस ने छह घंटे में सुलझा लिया. दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो मौलवी से तालीम लेने वाले थे और मौलवी की पिटाई से नाराज होकर यह वारदात की.
ADVERTISEMENT

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक मस्जिद के मौलवी की पत्नी और उनकी दो बच्चियों के ट्रिपल मर्डर केस को पुलिस ने 6 घंटे में ही सुलझा दिया है. इस मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग आरोपियों को अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों नाबालिग मौलवी से तालीम हासिल कर रहे थे. मौलवी ने पिछले दिनों एक नाबालिग बच्चे की कथित तौर पर पिटाई कर दी थी. इसके बाद उसने अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर मौलवी की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी और दोनों बच्चियों को मार डाला.









