लेटेस्ट न्यूज़

बागपत में SDM के भाई संयम को उसके दोस्त ने मार डाला, एक युवती को लेकर बचपन की दोस्ती खूनी दुश्मनी में बदली

मनुदेव उपाध्याय

UP News: यूपी के बागपत में पिछले दिनों एसडीएम के भाई की हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने पूरे मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है.

ADVERTISEMENT

Baghpat, Baghpat News, Baghpat police, Baghpat crime news, Baghpat crime, up news, up crime news, up viral news, बागपत, बागपत न्यूज, बागपत क्राइम, बागपत पुलिस, यूपी न्यूज
Baghpat News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत में एसडीएम के भाई और पूर्व गृह सचिव के भतीजे की हत्या कर दी गई. मृतक युवक का नाम संयम है. अब संयम हत्याकांड की जो कहानी सामने आई है, उसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल संयम की हत्या, उसके दोस्त ने ही की थी. ये हत्या एक युवती को लेकर हुई और युवती की वजह से ही 2 दोस्तों में दरार आ गई.

आरोपी का नाम प्रज्ज्वल है. हैरानी की बात ये है कि मृतक संयम और प्रज्ज्वल कभी आपस में अच्छे दोस्त हुआ करते थे. दोनों साथ में घूमते और साथ में पढ़ते. दोनों का एक-दूसरे के घर में भी आना-जाना था. मगर एक युवती की वजह से इनकी बचपन की दोस्ती में दरार आ गई और प्रज्ज्वल ने संयम की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें...

आखिर क्या हुआ दोनों के बीच?

इनकी दोस्ती में दरार तब पड़ी जब प्रज्ज्वल की प्रेमिका और संयम करीब आने लगे. मिली जानकारी के मुताबिक, संयम अक्सर प्रज्ज्वल की प्रेमिका को फोन करता था. ऐसे में प्रज्ज्वल को शक होने लगा था कि उसकी प्रेमिका उससे ज्यादा संयम से बात करती है. उसे लगने लगा था कि संयम उसके और उसकी प्रेमिका के बीच दूरियां बढ़ा रहा है. इस दौरान प्रज्ज्वल ने कई बार संयम को उसकी प्रेमिका से दूर रहने की चेतावनी भी दी. मगर संयम ने हमेशा प्रज्ज्वल की चेतावनी को हल्के में लिया.

प्रज्ज्वल ने संयम को मिलने बुलाया और मार डाला

बताया जा रहा है कि 1 अक्टूबर की रात प्रज्ज्वल अपने 3 दोस्तों को लेकर क्षेत्र के वैदिक कॉलेज के सुनसान हिस्से में पहुंचा. वहां उसने संयम को भी बुलाया. इस दौरान चारों ने मिलकर संयम पर हमला कर दिया और उसकी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. संयम को मारने के बाद चारों उसका शव वहीं छोड़कर फरार हो गए.

बता दें कि प्रज्ज्वल के साथ आशीष नाम का युवक भी इस हत्याकांड में शामिल था. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में तैनात एक एसएसआई का बेटा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रज्ज्वल और उसके साथी आशीष को अरेस्ट कर लिया है. घटना में शामिल 2 अन्य युवक फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर प्रवीण सिंह चौहान (एएसपी बागपत) ने बताया, आरोपी प्रज्ज्वल और उसका साथी गिरफ्त में हैं. प्रज्ज्वल ने पूछताछ में बताया है कि मृतक संयम उसकी प्रेमिका को परेशान कर रहा था. इसी को लेकर ये हत्या हुई.

    follow whatsapp