हरदोई: दूल्हे ने शादी में हुई पिटाई का बदला दुल्हन से ऐसे लिया, पुलिस तक पहुंचा मामला

प्रशांत पाठक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के हरदोई जिले में शादी के बाद विदाई हुई और दूल्हा-दुल्हन घर आ गए. यहां आने के बाद दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन की लात-घूंसों से ऐसी पिटाई कर दी कि वो अस्पताल पहुंच गई. जब मारपीट की वजह सामने आई तो हर कोई दंग रह गया. दरअसल शादी के दौरान वर-वधु पक्ष के बीच मारपीट हुई थी जिसमें दूल्हा भी घायल हुआ था. विवाद के बाद दोनों पक्षों की ओर से सुलह-समझौते का दौर चला. अंत में समझौते के बाद शादी की रस्मे पूरी हुईं और बारात विदा हो गई.

अगले दिन घर पहुंचते ही दूल्हे ने खुद के साथ हुई मारपीट का प्रतिशोध लेने के लिए दुल्हन की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. उसकी हालत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. मायके पक्ष को जानकारी होने पर परिजन नवविवाहिता को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उसे भर्ती कराया. वहीं दूल्हा और उसके परिजन मौके से फरार हो गये हैं.

मामला हरदोई जिले के थाना पिहानी इलाके के मंसूर नगर गांव का है, जहां नवविवाहिता के साथ शादी के दूसरे दिन ही मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल मंसूरनगर गांव के रहने वाले रामस्वरूप के बेटे राजवीर की शादी थाना सांडी के जटपुरा निवासी राम भजन की बेटी अनीता के साथ तय हुई थी थी. 26 मई को जटपुरा गांव में बारात आई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शराब पीने को लेकर हुई मारपीट

गांव में दूल्हे पक्ष के लोगों के शराब पीने और गाली-गलौज को लेकर वर और वधू पक्ष में मारपीट हो गयी. इस मारपीट में दूल्हा राजवीर भी घायल हो गया. लड़की पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया तो दूसरे दिन 27 मई को काफी देर तक दोनों पक्षों में सुलह-समझौता के लिए बातचीत चलती रही.

सुलह के बाद हुई शादी की रस्में

अंत में दोनों पक्षों में समझौता के बाद शादी की रस्में पूरी हुईं और बारात दुल्हन को साथ लेकर लौट गई. नवविवाहिता अनीता के मुताबिक उसके पति राजवीर ने शादी में हुई मारपीट को लेकर उससे नाराजगी जाहिर की और फिर लात घूंसों से उसकी पिटाई कर दी. हालत बिगड़ने पर ससुरालीजनों ने उसे पिहानी कस्बे में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया और परिजनों को तबीयत खराब होने की खबर दी.

मामले की जानकारी के बाद मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे और अस्पताल से बेटी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मेडिकल रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

घटना के बाद दूल्हा और उसका परिवार फरार है. घटना के बाद हर कोई हैरान है. लोग ये कह रहे हैं कि इसमें लड़की की क्या गलती थी? इधर घटना के बाद दुल्हन के परिजन भी काफी गुस्से में हैं.

ADVERTISEMENT

उन्नाव: गंजे दूल्हे ने लगाया था विग, फिर हुआ ऐसा कि खुल गई पोल, दुल्हन ने लौटा दी बारात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT