हापुड़: पूर्व प्रेमिका और उसके बॉयफ्रेंड ने युवक का काटा गला? रेलवे टिकट से खुला ये राज

देवेंद्र शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जिले में एक युवक की मौत के खुलासे का दावा करते हुए पुलिस ने मृतक की पूर्व गर्लफ्रेंड, उसका बॉयफ्रेंड और सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में 29 सितंबर 2022 की सुबह मेरठ बाईपास के पास से एक युवक का गला कटा शव बरामद हुआ था. पुलिस जांच में मृतक की पहचान जनपद बिजनौर के दरियापुर गांव के ऋषिपाल सैनी के रूप में हुई थी. पुलिस व सर्विलांस टीम हापुड़ ने एक युवती सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है.

पुलिस ने जब मामले की जांच कर रही थी तब मृतक की पहचान उसके जेब से मिले रेल टिकट के आधार पर हुई. सर्विलांस टीम ने जब इस पर गहनता से जांच की तो घटना का खुलासा महज 4 दिन में हो गया. हत्या की घटना की वजह को जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

प्रेम प्रसंग के कारण युवक का गला रेतकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. मृतक ऋषि पाल के अपने ही गांव के रहने वाली ज्योति से पिछले डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन ज्योति अब शोएब नामक युवक से प्रेम करने लगी. जिस कारण ज्योति ने ऋषि पाल से बात करना बंद कर दिया. ऋषि पाल उसको अपने डेढ़ साल के संबंध का हवाला देकर बदनाम करने की धमकी देने लगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आरोपी ज्योति ने अपने प्रेमी शोएब से बताया तो ज्योति व उसके प्रेमी ने अपने तारिक नाम के दोस्त के साथ मिलकर घटना की योजना बनाई. योजना के अनुसार 28 सितंबर 2022 को ज्योति ने मृतक ऋषि पाल को फोन कर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन बुलाया और स्वयं अपने प्रेमी शोएब के साथ अल्टो कार से मेरठ से चलकर सेक्टर 70 नोएडा में शोएब के दोस्त तारीक के पास पहुंच गए.

उसके बाद तीनों ही पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां ज्योति ने ऋषि पाल को अपने पास बुला कर कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिसके बाद ऋषिपाल बेहोश हो गया. उसे उसी अवस्था में अल्टो कार में बिठाकर दिल्ली से मेरठ बायपास होते हुए थाना देहात क्षेत्र स्थित मेरठ बायपास के पास पहुंचे.

जहां तीनों लोगों ने ऋषिपाल की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी. शव को बाजरे के खेत में फेंक कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी ज्योति व शोएब को चांदपुर बिजनौर से तो वहीं इसके दोस्त तारिक को नोएडा सेक्टर 70 से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल लाल रंग की अल्टो कार , घटना में प्रयुक्त चाकू , चार मोबाइल फोन , मृतक के हाथ का कड़ा व एक ब्लूटूथ ईयरफोन भी बरामद किया है.

ADVERTISEMENT

आजमगढ़: अस्पताल में मरीज पर हक की लड़ाई, पत्नी और प्रेमिका भिड़ीं, हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT