ग्रेटर नोएडा: पत्नी ने प्रेमी से कहा- पति को रास्ते से हमेशा के लिए हटा दो, फिर हुआ ये सब

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के गांव देवटा में एक पत्नी ने प्रेमी से कहकर अपने ही पति की हत्या करा दी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पत्नी समेत तीन को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक ईंट, खून से सने कपड़े बरामद किए हैं.

बीते 19 मई को दोपहर में गांव देवटा में स्थित पशु अस्पताल के पास झाड़ियों में एक सतीश नाम के युवक के शव की सूचना उसके बड़े भाई ने दी. सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एल्कोहल का सेवन होने और मृतक के सिर पर गंभीर चोट होने की बात सामने आई. इसी को आधार बनाकर पुलिस आगे की जांच में जुट गई. पुलिस का शक का था कि मृतक को पहले शराब का सेवन कराया गया और फिर उसकी हत्या की होगी.

पुलिस ने आगे की कार्रवाई में गांव के ही एक युवक रामकिशोर को गिरफ्तार किया और फिर उसके साथी को पकड़ा. जिसके बाद एक के बाद एक घटना की कड़ी खुलती चली गई. पूछताछ में आरोपी रामकिशोर ने बताया कि उसका मृतक सतीश की पत्नी पूजा से संबंध थे, जिसके चलते पूजा अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आरोपी पत्नी ने एक प्लान तैयार किया. आरोपी महिला ने कहा कि सतीश की हत्या कोई और नहीं बल्कि रामकिशोर करेगा. जिसके लिए रामकिशोर ने हामी भर ली और गांव के ही अपने दोस्त मंजीत को इस घटना को अंजाम देने में लिए तैयार किया.

पुलिस की पूछताछ में बताया कि प्लान के मुताबिक सतीश को बुलाया और शताब पिलाने के बाद उसको नशा हो गया. फिर उसके सिर को ईंट से कुचल दिया. आरोपियों ने शव को यहीं झाड़ियों में छिपा दिया. पुलिस ने पूजा व इसके प्रेमी राम किशोर सहित घटना में शामिल मंजीत को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट खून से सने हुए कपड़े भी बरामद किए हैं.

आजमगढ़: भाई ने बहन का गला काटकर हत्या कर दी, सामने आई ये वजह

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT