ग्रेटर नोएडा पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट मुहैया कराने में शामिल 3 विदेशी नागरिकों को यूं पकड़ा
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दिल्ली में रह रहे तीन नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार करके फर्जी वीजा और पासपोर्ट बनाने में कथित रूप…
ADVERTISEMENT
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दिल्ली में रह रहे तीन नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार करके फर्जी वीजा और पासपोर्ट बनाने में कथित रूप से शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का मंगलवार को दावा किया. पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) अभिषेक वर्मा ने कहा कि तीनों को नशीले पदार्थों की तस्करी और दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से मोबाइल सिम कार्ड उपलब्ध कराने में शामिल पाया गया है.
वर्मा ने कहा,
“इन तीन नाइजीरियाई नागरिकों के पास से 65 ग्राम एमडीएमए (नशीला पदार्थ) मिला, जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है. उनके पास से 18 फर्जी पासपोर्ट और 21 फर्जी वीजा, 30 मोबाइल फोन और 20 सक्रिय सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.”
अभिषेक वर्मा
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने कहा, “ये तीनों 2012 और 2018 के बीच भारत आए थे, लेकिन पासपोर्ट और वीजा की अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद अवैध रूप से रह रहे थे.”
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
नोएडा: सोसायटी में मासूम को आवारा कुत्तों ने मार डाला, बच्चों की सेफ्टी को लेकर लोग भड़के
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT