ग्रेटर नोएडा: ऑनलाइन ऐप के जरिए भारतीयों से ठगी करने वाले दो चाइनीज युवक गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) के थाना नॉलेज पार्क और नोएडा एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दोनों टीमों के ज्वाइंट ऑपरेशन के…
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) के थाना नॉलेज पार्क और नोएडा एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दोनों टीमों के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो कि ऑनलाइन ऐप के जरिए भारतीय लोगों को अलग-अलग तरीके के लालच देकर उनके खातों से पैसा मंगाकर ठगी किया करते थे और पैसों को क्रिप्टो करेंसी के द्वारा अपने देश में भेजा करते थे. पुलिस दोनों चीनी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.
बता दें कि नोएडा एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में कुछ चीनी नागरिकों द्वारा एक ऐप के जरिए भारतीय लोगों को अलग-अलग तरह के लालच देकर ऑनलाइन कॉल करके पैसा अपने खाते में मंगवा रहे थे. भारतीय लोगों से धड़ल्ले से ठगी का काम कर रहे थे, जो पैसा इकट्ठा होता था, उसको क्रिप्टो करेंसी के द्वारा अपने देश में भेज दिया करते थे. यह काम काफी लंबे समय से कर रहे थे.
बताया ये भी जा रहा है कि इस पूरे गैंग में 4 अन्य चीनी नागरिक और 6 भारतीय भी शामिल हैं. आपको बता दें कि इनके पास से 70 सिम कार्ड, 30 हजार रुपए नगद, दो पासपोर्ट और कुछ विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई है. पुलिस इनको जेल भेजने की तैयारी कर रही है. साथ ही गिरफ्त से बाहर गैंग के अन्य के सदस्यों तक पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है. हालांकि, अभी इस पूरे मामले में पुलिस की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(रिपोर्टः अरुण त्यागी)
ग्रेटर नोएडा: नर्सिंग छात्रा की रोड एक्सीडेंट में मौत, स्कॉर्पियो ने मारी थी टक्कर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT