कासगंज में दरिंदगी! ’20 रुपये का लालच देकर 9 साल की मासूम से रेप’, 40 वर्षीय आरोपी फरार

आर्येंद्र सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से मानवता को शर्मसार कर देना वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार यहां नौ वर्षीय एक बच्ची के साथ 40 वर्षीय शख्स ने कथित तौर पर रेप की घटना को अंजाम दिया. वहीं, बच्ची को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

बता दें कि पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश के लिए एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने तीन टीमों का गठन किया है. एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

घटना कासगंज कोतवाली क्षेत्र के बजीरपुर गांव की है. आरोप है कि गांव का 40 वर्षीय एक शख्स नौ वर्षीय बच्ची को बीस रुपये का लालच देकर सरसों के खेत में ले गया, जहां उसने रेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद किसी तरह आरोपी के कब्जे से छूटी बच्ची ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को मामले की सारी जानकारी दी. परिजन बच्ची को लेकर कासगंज कोतवाली पहुंचे, जहां उनकी तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया.

मामले में जिले के एसपी ने बताया,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“कोतवाली सदर क्षेत्र में 9 वर्षीय एक बच्ची के साथ घटना घटित हुई थी. परिजनों की तहरीर पर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया. तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट और 376 का मुकदमा दर्ज किया गया है.”

रोहन प्रमोद बोत्रे, एसपी

एसपी ने आगे बताया, “आरोपी की उम्र 40 वर्ष है और वह फिलहाल फरार है. मेरी ओर से तीन टीमों को लगाया गया है. एसओजी को भी लगाया गया है. जल्दी आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.”

ADVERTISEMENT

कासगंज: सोशल मीडिया का शौक चार सहेलियों पर पड़ा भारी, एक लड़की के सिर से पार हुई गोली

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT