गाजियाबाद: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, मालिक समेत 6 गिरफ्तार

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने का खुलासा हुआ है. स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर 7 महिलाओं को रेस्क्यू किया है, जबकि मौके से 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

स्पा सेंटर चलाने वाले स्पा के मालिकों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार स्पा सेंटर के 2 मालिकों के खिलाफ इम्मोरल ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रिवेंशन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाईई पुलिस द्वारा की जा रही है. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का यह मामला है.

दरअसल, इंदिरापुरम थाना के नीति खंड इलाके में स्थित जयपुरिया मार्केट में स्पा सेंटर की आड़ में अवैध देह व्यापार का काला धंधा चलाया जा रहा था. पुलिस ने यहां पाखी नामक स्पा सेंटर पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर के दो मालिकों को हिरासत में लिया है. स्पा सेंटर से छापेमारी कर 7 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इस स्पा सेंटर में देह व्यापार का अवैध काम चल रहा था और महिलाओं को जबरन देह व्यापार में धकेला गया था. आपत्तिजनक हालत में मिले 4 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

इंदिरापुरम के एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार स्पा सेंटर के 2 मालिकों के खिलाफ इम्मोरल ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रिवेंशन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापाका गोरखधंधा कब से चलाया जा रहा था, पुलिस इसको विवेचना में शामिल करने की बात भी करती नजर आ रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT