गाजियाबाद: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर ट्रॉली बैग में शव ले जा रही थी विवाहिता, ऐसे पकड़ी गई

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गाजियाबाद में के तुलसी निकेतन इलाके में लिव-इन मे रह रही महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी. पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही महिला उसपर शादी करने का दबाव बना रही थी. जब प्रेमी ने इनकार कर दिया तो उसने उस्तरे से उसका गला काट दिया. उसकी लाश को बड़े से ट्रॉली बैग में भरकर वो गाजियाबाद रेलवे स्टेशन ले जा रही थी ताकि शव को ठिकाने लगा सके. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई महिला मृतक फिरोज के साथ लिव-इन में रहती थी. महिला की शादी दीपक यादव यादव से हुई थी जिसे उसने 4 साल पहले छोड़ दिया था. वहां से वो गाजियाबाद आई और यहां दिल्ली के रहने वाले फिरोज के साथ तुलसी निकेतन के फ्लैट संख्या 181 में शिफ्ट हो गई.

देर रात हुई दोनों में हुई लड़ाई

बताया जा रहा है कि 6 अगस्त की रात में प्रीति की फिरोज पुत्र इकबाल मूल निवासी संभल, यूपी से से शादी की बात को लेकर विवाद हो गया. आरोपी महिला फिरोज पर शादी करने का दबाव बना रही थी. फिरोज ना नुकुर रहा था. इसबार को लेकर दोनों में जमकर विवाद हो गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फिरोज ने कहा- जब तू पति की नहीं हो सकती तो मेरी…

दोनों आपसी बहस के दौरान मृतक फिरोज ने कहा कि जब तू अपने पति की नहीं हो सकी तो मेरी क्या होगी? इसी बात को लेकर प्रीति भड़क गई और उसने शेविंग के लिए रखे उस्तरे को उठाया और फिरोज का गला काट दिया.

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई

7 अगस्त की सुबह प्रीति दिल्ली के सीलमपुर से एक ट्रॉली बैग खरीदकर लाई, जिसमें वह फिरोज का शव रखकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन जा रही थी. प्रीति का प्लान था कि वह इस शव को किसी ट्रेन में रख देगी, जिससे किसी अन्य शहर में जाकर उसका शव मिलेगा और फिरोज की पहचान तक नहीं हो पाएगी

ADVERTISEMENT

जब देर रात प्रीति ट्रॉली बैग को सड़क किनारे ले जा रही थी तभी रात में गश्त कर रही पुलिस ने एक महिला को इतने बड़े ट्रॉली बैग के साथ जाते हुए देखा. महिला ने इस दौरान वहां छुपने की भी कोशिश की, लेकिन वह पुलिस से नहीं बच पाई. पुलिस ने जब ट्रॉली बैग खोल कर देखा तो उसके होश उड़ गए. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

रात में चेकिंग के दौरान महिला प्रीति एक ट्रॉली बैग ले जाती हुई पुलिस को मिली. जिसके बाद शक होने पर पुलिस ने बैग चेक किया उसमें एक युवक की लाश मिली. महिला ने उस्तरे से गला काटकर लिव इन पार्टनर युवक की हत्या की थी. मृत युवक के परिवार को पुलिस ने सूचना दे दी है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है .

मुनिराज, एसएसपी गाजियाबाद

सैलून में काम करता था फिरोज

मृतक फिरोज दिल्ली में एक सैलून में काम करता था. इसलिए उस्तरा अपने साथ रखता था, लेकिन वही उस्तरा जिससे वह अपनी रोजी-रोटी चलाता था उसी ने उसकी जान ले ली. पुलिस ने अब फिरोज के परिवार को भी घटना की सूचना दी है. परिवार के आने के बाद और पुलिस की जांच के बाद मामले से जुड़ी और ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.

ADVERTISEMENT

संभल: पति ने पत्नी की गला काट कर हत्या की, आरोपी गिरफ्तार, मर्डर की ये वजह आई सामने

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT