जौनपुर में सपा विधायक के करीबी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

राजकुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

जौनपुर में सोमवार को दिन दहाड़े लाइन बाजार थाना क्षेत्र में हौसला बुलंद बदमाशों ने सपा विधायक के करीबी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके दहशत फैला दी. दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना में शैलेश यादव को तीन गोलियां लगी. घटना के बाद परिवार और आसपास के लोगों ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में वाराणसी रेफर कर दिया.

जानकारी मिलते ही सपा विधायक लकी यादव और सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित सपा कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंच गए . जौनपुर पुलिस परिजन की तहरीर पर तीन नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

घटना के पीछे बालू मंडी में वर्चस्व का मामला बताया जा रहा है. बता दें कि जौनपुर जिले में मड़ियाहूं रोड पर स्थित बालू मंडी में उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो बदमाशों ने शैलेश यादव उर्फ लालू को लक्ष्य करके ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में शैलेन्द्र यादव को तीन गोलियां लगी और वह जमीन पर गिर गया. जब तक परिवार और आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. इस दौरान घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट गई. मौके पर जुटे लोग पुलिस को सूचना देने के बाद घायल शैलेश को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंच गए. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अपने समर्थक को गोली मारे जाने की खबर मिलते ही मल्हनी के सपा विधायक लकी यादव जिला अस्पताल पहुंचे और घायल का हालचाल लिया.

मालूम हो कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के निवासी मनीष यादव के जमीन पर बालू मंडी है. उसके साथ बड़े भाई का साला शैलेश यादव उर्फ लालू भी रहता है. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर पड़ोसी गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था. छात्र नेता रहे मनीष यादव का आरोप है कि बाइक सवार दोनों बदमाश उनकी हत्या के इरादे से आये थे लेकिन लालू यादव बदमाशों का शिकार बन गया. हीं जिला अस्पताल के डॉक्टर सैफ खान ने बताया कि प्राथमिक इलाज कर दिया गया है और युवक की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

उधर एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि आज बालू मंडी में मनीष यादव और शैलेश यादव खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी बीच बाइक सवार बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर शैलेश को घायल कर दिया. परिजनों की तहरीर पर तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दिया गया है. जल्द ही सभी हमलावर पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT