अलीगढ़ में फर्जी किन्नर का पर्दाफाश, करता था अवैध वसूली, पुलिस ने थाने में करा दिया मुंडन

अकरम खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिले के मडराक क्षेत्र में सोमवार, 25 अक्टूबर को किन्नरों के एक समूह ने एक फर्जी किन्नर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद थाने में पुलिस की मौजूदगी में फर्जी किन्नर का मुंडन कराया गया, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ में ऐसे फर्जी किन्नरों की संख्या बढ़ रही है जो ट्रेनों, घरों, कारखानों, कोल्ड स्टोरेज और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर अवैध वसूली करते हैं.

आरोप है कि सासनी गेट इलाके का रहने वाला यह फर्जी किन्नर त्योहारों पर अवैध वसूली करने के साथ-साथ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ भी करता था.

मामले में करिश्मा नामक किन्नर गुरु ने बताया कि जब उन्होंने इस फर्जी किन्नर को पकड़ा तब उसने उनके साथी की उंगली काट दी और उनके कपड़े फाड़ दिए. किन्नर करिश्मा ने आरोप लगाया कि फर्जी किन्नर बदमाशी करता है और रात में जब वह शादियों में जाती हैं तो उनके पीछे तमंचा लेकर घूमता है. उन्होंने बताया कि फर्जी किन्नर ने उनके इलाके से अब तक 4-5 हजार रुपयों की अवैध वसूली की है. बकौल करिश्मा, दीपावली का समय चल रहा है और जिले में कई फर्जी किन्नर लेडीज कपड़े पहनकर नेग मांगने का काम कर रहे हैं.

अलीगढ़ में बंदरों का आतंक, ‘अब तक 60 से ज्यादा बच्चों पर किया हमला’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT