बस्ती: अपराध से पहले ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा, जाल बिछाकर कारनामे को ऐसे दिया अंजाम

संतोष सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Basti News: अक्सर माना जाता है कि पुलिस घटना घटने के बाद मौके पर पहुंचती है लेकिन इस बात को बस्ती पुलिस ने सिरे से झुठला दिया है. आज हम आपको एक ऐसी घटना बताने जा रहे हैं जहां पुलिस घटना से पहले ही पहुंच गई और उसने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

आपको बता दें कि बस्ती की छावनी पुलिस ने वो कर दिखाया है जिसकी उम्मीद कम ही की जाती है. दरअसल बस्ती की छावनी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी एक बगीचे में बैठे हैं. सूचना मिलने पर फटाफट थानेदार ने तीन टीम बना दी. पुलिस ने अपराधियों की सारी बातें पेड़ के पीछे छिपकर सुन ली. इस दौरान अपराधी डकैती की योजना बना रहे थे.

अपराधियों की बातें सुनने के बाद पुलिस समझ गई की यह सभी शातिर अपराधी हैं और ये अगले दिन बैंक लूट की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने फौरन इन अपराधियों को घेर लिया और इन सभी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि सभी अपराधी लूट की योजना बना रहे थे. अपराधियों को उम्मीद भी नहीं होगी कि अपराध से पहले ही वह जेल में पहुंच जाएगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पेड़ों के पीछे से सुनी सारी बातें

दरअसल छावनी पुलिस को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति गोण्डा की तरफ से दो मोटरसाइकिल से आकर छावनी थाना क्षेत्र के खतमसराय गांव पर स्थित बागीचे में बैठकर आपस में कुछ बातचीत कर रहे हैं.पुलिस को सूचना मिली की इनके पास एक बैग भी है. छावनी पुलिस ने फौरन तीन टीमों का गठन कर लिया. पुलिसवालों ने मौके पर पहुंचकर पेड़ की आड ले ली और अपराधियों की सारी बातें सुनने लगे. इस दौरान अपराधी बैक लूटने की बातें कर रहे थे.

ADVERTISEMENT

अब पुलिस को यकींन हो गया कि यह सभी शातिर अपराधी हैं जो बैंक लूटने की योजना बना रहे हैं. पुलिस की टीमों ने आपस में इशारा करके उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस को आता देख 2 अभियुक्त मौके पर फरार होने में कामयाब रहे लेकिन पुलिस के हत्थे 6 बदमाश चढ़ गए. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस द्वारा घटना से पहले ही अपराधियों को पकड़ लिया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस अधिकारी भी खुश हैं.

“दिनांक 14-10-22 को बस्ती की छावनी पुलिस को सूचना मिली कि खतमसराय के पास कुछ लोग बैंक लूटने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना को बस्ती पुलिस ने गंभीरता से लिया और छिपकर बदमाशों की पूरी बात को सुना. उसके बाद पुलिस टीम ने दबिश दी और इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, इसमें 6 बदमाश गिरफ्त में है बाकी दो फरार हो गए. फिलहाल इन बदमाशों को जेल भेज दिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.”

इस पूरे मामले पर (एएसपी) दीपेंद्र चौधरी ने बताया

ADVERTISEMENT

बस्ती: पिता की हत्या के मामले में बेटे को आजीवन कारावास की सजा, लगा ₹10 हजार का जुर्माना

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT