इटावा: ट्रक पलटा, लदे हुए लोहे के कबाड़ में दबकर बाइक सवार दंपति की मौत, एक घायल

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

इटावा में नेशनल हाईवे-2 पर कानपुर की ओर जा रहा एक ट्रक पलट गया. इस ट्रक में लोहे का कबाड़ लदा हुआ था. बगल से गुजर रहे बाइक सवार दंपत्ति लोहे के कबाड़ के नीचे दब गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवार तीनों लोगों को निकाला, जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि तीसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको सैफई पीजीआई उपचार के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे-2 पर एक ट्रक कानपुर की ओर जा रहा था. इस पर लोहे के स्क्रैप लदे हुए थे. ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण वह डिवाइडर से टकराकर रॉन्ग साइड पलट गया.

पूरा स्क्रैप बगल से गुजर रहे बाइक सवारों पर गिर गया. ये लोग औरैया के फफूंद के निवासी हैं. बाइक चालक सुभाष उम्र 45 वर्ष और उनकी पत्नी कुसुमा देवी उम्र 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला घायल है. उनकी शिनाख्त नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लोहे के स्क्रैप के नीचे से इन लोगों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया. मौके पर जाम की स्थिति हो गई. ट्रक को सीधा कर किनारे करवाया गया. शवों का पंचायतनामा भरवा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है.

इटावा: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से ऑटो सवार तीन यात्रियों की मौत, चार घायल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT