ससुराल जा रही दुल्हन ने ट्रेन में दूल्हे और ससुरालियों को दिया ‘जहर’, फिर घटी ये घटना

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Etawah News: लुटेरी दुल्हन के मामले आपने पहले भी कई बार सुने होंगे, लेकिन आज जो मामला हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे ज्यादातर फिल्मों में ही आपने देखा होगा. यहां दूल्हे का परिवार ट्रेन में सवार होकर खुशी-खुशी दुल्हन को अपने घर लेकर जा रहा था. मगर रास्ते में उनके साथ वह हो गया जो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा.

ये हैरान कर देने वाला मामला यूपी के इटावा रेलवे स्टेशन से सामने आया है. दरअसल राजस्थान से मुगलसराय आए एक परिवार ने अपने बेटे की शादी कराई और वह ट्रेन में नई दुल्हन के साथ राजस्थान लौटने लगे. मगर इसी बीच दूल्हे और उसके परिजनों को दुल्हन ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर चमका दे दिया. आरोप है कि दुल्हन ने अपने आशिक के साथ मिलकर ट्रेन में ही दूल्हे समेत सारे परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया और मौका पाकर सामान लूट कर युवक के साथ फरार हो गई.

दूल्हा सहित परिवार के सभी सदस्यों को बेहोशी की हालत में रेलवे पुलिस ने इटावा रेलवे स्टेशन पर उतारकर अस्पताल में भर्ती करवाया. बता दें कि यह शादी दलाल के माध्यम से हुई थी. दूल्हे का परिवार दुल्हन को लेकर मरुधर एक्सप्रेस से अजमेर जा रहा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

विस्तार से जानिए पूरा मामला

दरअसल अजमेर के रहने वाले शांतिलाल जैन को अपने भतीजे अंकित की शादी की चिंता थी. वह बनारस आए हुए थे. मिली जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान वहां उनकी मुलाकात एजेंट से हुई. बताया जा रहा है कि एजेंट से उन्होंने अपने भतीजे की शादी का जिक्र कर दिया. एजेंट ने उनसे कहा कि मुगलसराय के पास एक गांव में वह उनके बेटे की शादी करवा देगा.

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, शांतिलाल जैन समेत सभी परिजनों ने अंकित की शादी के लिए हामी भर दी. वह परिवार के 4 सदस्यों को लेकर मुगलसराय शादी कराने के लिए पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक, यहां उन्हें दलाल को 80 हजार रुपए भी दिए.

खुशी-खुशी शादी भी हुई

मिली जानकारी के मुताबिक, शांतिलाल जैन दूल्हा अंकित जैन को लेकर परिवार सहित मुगलसराय पहुंच गए. वहां मुगलसराय स्टेशन से लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर एक घर में गुड्डी नाम की दुल्हन के साथ शादी की रस्में हुई. 6 जनवरी को दुल्हन की विदाई हो गई. खुशी-खुशी दूल्हे के परिजन, दूल्हा और दुल्हन को लेकर मरुधर एक्सप्रेस के जरिए राजस्थान के लिए बनारस स्टेशन से निकले,

ADVERTISEMENT

रास्ते में मिला युवक और दे दिए चाय-बिस्किट

आरोप है कि ट्रेन में सफर के दौरान उनको एक युवक मिला. युवक ने सभी को मिठाई, चाय और बिस्किट खिलाया. परिवार के सभी लोगों ने खुश होकर वह खा भी लिया. अचानक से सभी सदस्य बेहोश होने लगे और हालत खराब हो गई. तभी रास्ते में दुल्हन और वह युवक रास्ते में किसी स्टेशन पर उतर गए. आरोप है कि वह युवक दुल्हन का प्रेमी थी.

ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी. इटावा जंक्शन स्टेशन पर इन चारों यात्रियों को उतार लिया गया और इटावा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इन सभी का उपचार चल रहा है.

इस पूरे मामले पर रेलवे क्षेत्र अधिकारी सुदेश गुप्ता ने बताया, “मरुधर एक्सप्रेस से 4 लोग नशे की हालत में इटावा जंक्शन के सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर उतारे गए. सूचना यह प्राप्त हुई थी कि इनके साथ जहर खुरानी हुई है. सूचना पर जीआरपी पुलिस के द्वारा इटावा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूछताछ में पता चला यह लोग राजस्थान के निवासी है. इन्होंने मुगलसराय के किसी गांव में अपने लड़के की शादी किसी एजेंट के माध्यम से कराई थी, जिसमें उन्होंने कुछ पैसे भी दिए थे. जब उस लड़की को शादी के बाद लेकर आ रहे थे उसी दौरान उस लड़की व उसके सहयोगियों ने कॉफी में नशीला पदार्थ दे दिया. जब यह लोग सो गए, तब लड़का- लड़की ट्रेन से उतर कर चले गए. इस संबंध में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.”

इटावा: नहर में गिरी कार तो जान की परवाह किए बिना कूद गए पुलिस के ये जवान, बन गए ‘देवदूत’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT