महराजगंज में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में कराया गया डीजे गर्ल का डांस, प्रिंसिपल सस्पेंड

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में आजादी अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस के दिन परिषदीय विद्यालय में डीजे गर्ल का भोजपुरी गानों पर डांस का वीडियो वायरल होते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया है. वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई जा रही है.

सोमवार (15 अगस्त) के दिन स्वतंत्रता दिवस पर पूरा देश बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से आजादी के इस महापर्व को मना रहा था. वहीं जनपद के नौतनवा तहसील के पड़ौली गांव स्थित सरकारी परिषदीय स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में डीजे गर्ल का डांस कराया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में महिला डांसर छात्रों के सामने ठुमके लगाते नजर आ रही है. उतना ही नहीं यूनिफॉर्म में मौजूद कुछ बच्चे भी डांसर का साथ देते हुए दिख रहे हैं. स्कूली छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी डांस देखने के लिए वहां मौजूद थे. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल परिसर में इस तरह का कार्यक्रम कराए जाने की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.स्कूल परिसर में डांस का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने तत्काल इस घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर बीएसए को जांच के लिए भेजा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जांच के बाद बीएसए ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल परिसर में डांस के मामले में प्रधानाध्यापक एवं गांव के ग्राम प्रधान की भूमिका सामने आई है. प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.

बीएचयू-IIT में ध्वजारोहण के बाद फिल्मी गानों पर हुआ डांस! Video वायरल, अब उठी ये मांग

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT