देवरिया में जिस जमीन के चलते गिरीं 6 लाशें, उसकी क्या है पूरी कहानी?
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से सोमवार सुबह एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गई. आपको बता दें कि यहां महज 12 बीघा जमीन के लिए 6 लोगों की हत्या कर दी गई.
ADVERTISEMENT

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से सोमवार सुबह एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गई. आपको बता दें कि यहां महज 12 बीघा जमीन के लिए 6 लोगों की हत्या कर दी गई. इन 6 लोगों में एक ही परिवार के 5 लोग शामिल हैं. वहीं, एक शख्स दूसरे पक्ष से है. इस वारदात के चलते इलाके में सनसनी फैल गई, फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. खबर में आगे जानिए क्या है उस 12 बीघा जमीन की पूरी कहानी, जिसकी वजह से देवरिया में गिर गईं 6 लाशें.









