देवरिया: सड़क हादसे में ड्यूटी पर जा रहे दारोगा की मौत, हेड कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल

राम प्रताप सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria news) जिले में ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार दरोगा-सिपाही को बोलेरो ने टक्कर मार दी. जिससे दारोगा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हेड कांस्टेबल गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी लाया गया. जहां से उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है.

एसपी संकल्प शर्मा सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे. एसपी ने बताया कि बोलेरो से टक्कर हुई है. दारोगा रमाशंकर यादव की मौत हुई है. ये बरहज थाना के गौरा बरहज पुलिस चौकी के इंचार्ज थे. यह सरकारी काम से वर्दी पहनकर अपनी मोटरसाइकिल से हेड कांस्टेबल के साथ जा रहे थे.

बरहज थाना के गौरा बरहज पुलिस चौकी इंचार्ज रमाशंकर यादव उम्र 47 मंगलवार की सुबह हेड कांस्टेबल अजय कुमार सिंह के साथ ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल से मईल की तरफ निकले थे. वह नरसिंहडांड के पास पहुंचे ही थे कि सामने से अनियंत्रित बोलेरो से सीधी टक्कर हो गयी. जिससे दारोगा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि हेड कांस्टेबल गम्भीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सूचना पर थाना मईल प्रभारी संदीप सिंह घटनास्थल पहुंचे और तत्काल दोनों को सरकारी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने दारोगा को मृत घोषित कर दिया और हेड कांस्टेबल को मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया.

बोलेरो का फट गया था टायर!

दुर्घटना के पीछे वजह बताया जा रहा है कि बोलेरो का टायर फट गया, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ है. फिलहाल पूरे मामले की जांच करने में पुलिस जुट गई है. मृतक दारोगा गाजीपुर जिले के रहने वाले थे और देवरिया में पिछले वर्ष से तैनात थे. अपने क्षेत्र में अच्छी कार्यशैली को लेकर काफी लोकप्रिय थे.

महराजगंज: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत, एक घायल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT