बांदा में मानवता की सभी हदें पार, नवजात का नदी किनारे पत्थरों में मिला शव, अबतक ये पता चला
Banda News: यूपी के बांदा में मानवता की सभी हदें, उस वक्त पार हो गईं जब नदी किनारे एक नवजात का शव अज्ञात लोग फेंककर…
ADVERTISEMENT
Banda News: यूपी के बांदा में मानवता की सभी हदें, उस वक्त पार हो गईं जब नदी किनारे एक नवजात का शव अज्ञात लोग फेंककर फरार हो गए. सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध अवस्था मे नवजात का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस ने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि नवजात यहां कौन रख के गया है.
अब तक क्या सामने आया?
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला बांदा जिले के केन नदी इलाके का है. यहां पुलिस को सूचना मिली कि नदी के बीच पत्थरों में एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस आसपास के लोगों के साथ ही नदी किनारे रहने वाले मछुवारों से भी मामले की पूछताछ कर रही है, जिससे पता चल सके कि यह शव यहां कैसे आया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है.
इस मामले में DSP सिटी अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि ‘केन नदी के पास पत्थरो में एक नवजात का शव मिला है. बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT