लेटेस्ट न्यूज़

गाजियाबाद के एक घर से मिले बुजुर्ग दंपति के शव, रंजिश में हत्या का शक

तनसीम हैदर

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित पटेल नगर इलाके के एक घर में बुजुर्ग दंपति मृत हालत में पाए गए हैं.…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित पटेल नगर इलाके के एक घर में बुजुर्ग दंपति मृत हालत में पाए गए हैं. दोनों के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. ऐसे में बुजुर्ग दंपति की हत्या का शक जताया जा रहा है.

मृतक दंपति के घर के पास में ही यूपी के पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय का भी घर है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.

बता दें कि पटेल नगर में अशोक (75 साल) अपनी पत्नी मधु (72 साल) के साथ रहते थे. अशोक पैरालाइसिस से ग्रस्त थे, इसलिए उनकी देखरेख मधु करती थीं. उनकी बेटियां निधि जैदका और श्रुति जैदका नोएडा में रहती हैं. दिवाली के दौरान दोनों बेटियां लगातार मां बाप को फोन मिला रही थीं लेकिन घर पर कोई फोन नहीं उठा रहा था जिसके बाद बेटियों ने रात करीब 12 बजे घर के नजदीक कपड़ों पर प्रेस करने वाले पप्पू को फोन करके किसी पड़ोसी का नंबर मांगा.

बताया जा रहा है कि प्रेस करने वाले पप्पू के पास किसी का नंबर नहीं था लिहाजा वह खुद बुजुर्ग दंपति के घर पहुंच गए. उन्होंने डोर बेल बजाई लेकिन घर के अंदर से कोई भी हलचल नहीं हुई. घर के साइड का दरवाजा खुला हुआ था, जिससे पप्पू अंदर गए तो घर का मंजर देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घर के अंदर अशोक और मधु के शव पड़े हुए थे.

मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस को दीवार पर भी खून के छींटे मिले. पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सुबूत जुटाए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में आपसी रंजिश के एंगल से भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला लूट या चोरी का नजर नहीं आ रहा.

यह भी पढ़ें...

आतिशबाजी का असर! नोएडा-गाजियाबाद में AQI पहुंचा 999 पर, इतना ही रिकॉर्ड कर सकता है सिस्टम

    follow whatsapp