महिला नेताओं पर अभद्र टिप्पणी के आरोपी महंत यति नरसिंहानंद पर केस, अब मांग रहे माफी
अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ यूपी पुलिस ने केस दर्ज किया है. गाजियाबाद स्थित डासना…
ADVERTISEMENT
अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ यूपी पुलिस ने केस दर्ज किया है. गाजियाबाद स्थित डासना के शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था. इस वीडियो में उन्होंने बीजेपी की महिला नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद गाजियाबाद पुलिस ने आपत्तिजनक बयान के आरोपी महंत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
गाजियाबाद के मसूरी थाने में नरसिंहानंद के खिलाफ धारा 504, 505 509 और धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद अब महंत यति ने की सफाई सामने आई है. वह पुराने वीडियो में एडिटिंग कर वायरल किए जाने का दावा करते हुए महिलाओं से माफी मांगते नजर आ रहे हैं. नीचे के वीडियो में आप विस्तार से जान सकते हैं कि आखिर नरसिंहानंद ने महिलाओं पर ऐसी क्या टिप्पणी की थी, जिससे बवाल मचा हुआ है.
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) August 31, 2021
केस हुआ तो लेटर लिख खुद को शर्मिंदा बता रहे यति
गाजियाबाद में खुद के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद महंत यति नरसिंहानंद खुद को शर्मिंदा बताते हुए माफी मांग रहे हैं. उन्होंने गाजियाबाद सीओ को लेटर लिखा है. यति ने लिखा है कि उनका वीडियो लगभग 7-8 महीने पुराना है और इसमें छेड़छाड़ कर इसे सार्वजनिक किया गया है. आगे लिखते हैं कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से कभी मातृशक्ति के खिलाफ कोई अपमानजनक बात नहीं कही है. उन्होंने यह भी लिखा है कि वह इस षडयंत्र से आहत हैं और बहनों को अगर उनकी बात से पीड़ा पहुंची है, तो वह उनसे क्षमाप्रार्थी हैं. यति लेटर में आश्वासन दे रहे हैं कि ऐसा उनके जीवन में फिर कभी नहीं होगा और इस वीडियो से वह खुद शर्मिंदा हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कौन हैं यति नरसिंहानंद सरस्वती? यति नरसिंहानंद सरस्वती शिव शक्ति धाम डासना मंदिर के महंत हैं. उनको अखिल भारतीय संत परिषद का राष्ट्रीय संयोजक भी बताया जाता है. उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने रूस में पढ़ाई की है और मॉस्को व लंदन समेत कई जगहों पर काम भी किया है. अभी हाल ही में डासना के एक मंदिर में कथित तौर पर एक बच्चे की पानी पीने को लेकर पिटाई के मामले में भी यति चर्चा में आ चुके हैं.
महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के हालिया मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद महंत यति के खिलाफ केस दर्ज हो सका है. वीडियो के वायरल होते ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि NCW ने मामले का संज्ञान लिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और तुरंत गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी को पत्र लिखा है.
We wrote against this fraud earlier too but @Uppolice didn't take any action. Taking it up strongly with them. @dgpup https://t.co/2cgNnDnPuR pic.twitter.com/iJAoJI33vo
— Rekha Sharma (@sharmarekha) August 29, 2021
इनपुट: तनसीम हैदर.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT