मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश नदीम उर्फ काला अरेस्ट, दर्ज हैं 1 दर्जन केस: बुलंदशहर पुलिस
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की गुलावठी थाना पुलिस और स्वॉट की टीम ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को मुठभेड़ के बाद नदीम उर्फ काला…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की गुलावठी थाना पुलिस और स्वॉट की टीम ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को मुठभेड़ के बाद नदीम उर्फ काला नामक शातिर बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं, मुठभेड़ के दौरान गिर जाने के कारण एक सिपाही भी घायल हो गए हैं, जिनका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया,
“नदीम उर्फ काला के कब्जे से एक लाइसेंसी गन जो 4/5 की रात को चोरी की गई थी, वो बरामद की गई है. इसके पास से तमंचा, कारतूस और मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. नदीम शातिर किस्म का अपराधी है. इसके खिलाफ हत्या, लूट और चोरी के लगभग 1 दर्जन केस पहले से दर्ज हैं.”
संतोष कुमार सिंह, एसएसपी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एसएसपी ने आगे बताया कि नदीम मूल रूप से हापुड़ जिले का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल वह पिछले कुछ दिनों से बुलंदशहर स्थित बीसा कॉलोनी में किराए के एक मकान में रह रहा था.
एसएसपी के मुताबिक, एक इंटेलिजेंस मिली थी, जिसके आधार पर बदमाश नदीम का पीछा किया गया और मुठभेड़ के बाद इसे गिरफ्तार किया गया.
ADVERTISEMENT
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT