लखीमपुर खीरी में पेड़ से लटके मिले दो सगी बहनों के शव: मुख्य आरोपी हिरासत में, केस दर्ज
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में बुधवार शाम एक खेत में दो सगी बहनों के शव पेड़ पर…
ADVERTISEMENT
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में बुधवार शाम एक खेत में दो सगी बहनों के शव पेड़ पर फंदे से लटकते मिले. दोनों लड़कियां दलित समुदाय की थीं. इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने निघासन चौराहे पर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया. बता दें कि लड़कियों की मां ने पड़ोस के गांव के रहने वाले तीन युवकों पर उसकी बेटियों को अगवा कर उनकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. वहीं, अब इस मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने छोटू नामक मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट, हत्या, रेप और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है. खबर मिली है कि गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद दोपहर को दोनों बहनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
वहीं, दूसरी तरफ हिरासत में लिए गए मुख्य आरोपी छोटू की पत्नी सरोजनी का दावा है कि उसका पति निर्दोष है. आरोपी छोटू की पत्नी ने कहा,
“कल दिन में 2:00 बजे करीब मेरा पति मंझलेपुरवा छठी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था. पूरे गांव के सामने छोटू शाम 7 बजे तक रहा. जब गांव में दोनों लड़कियों की अगवा कर हत्या का मामला सामने आया और मेरे पति छोटू का नाम आने लगा तो हमने खुद ही फोन कर उसको बुलाया था. जैसे ही छोटू घर के बाहर पहुंचा पुलिस पहले से मौजूद थी और उसको पकड़ कर ले गई. छोटू के जिन तीन अन्य साथियों की बात बताई जा रही है, उनको हम नहीं जानते ना छोटू का उनसे कोई मतलब है.”
सरोजनी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
विपक्ष सरकार पर हमलावर
मामला सामने के आने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरने का प्रयास किया.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना की तुलना हाथरस कांड (Hathras Kand) से करते हुए ट्वीट किया, ‘‘निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में दो दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया. लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है.”
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘लखीमपुर में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था. रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती. आखिर उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? कब जागेगी सरकार?’’
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी की घटना पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT