बाराबंकी: दिन में दिखाते थे तमाशा, रात में डालते थे डाका, नेकर-बनियान गैंग वाले पकड़े गए
उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने घुमंतू गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश यूपी के कई शहरों में दिन में खेल-तमाशा…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने घुमंतू गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश यूपी के कई शहरों में दिन में खेल-तमाशा दिखाने के नाम पर घरों की रेकी करते थे और रात में डाका डालते थे. इस गिरोह के सदस्य एक खास तरह की ड्रेस पहनकर डकैती को अंजाम देते थे. पुलिस ने गिरोह के मुखिया पर इनाम घोषित कर दिया है और उसकी तलाश में जुट गई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से जेवरात, 5 आधार कार्ड और 20 हजार रुपये नकद समेत तमाम सामान बरामद किया है.









