बांदा: महिला ने पुलिस से कहा- पति से अलग रहती हूं, मनचले करते हैं अश्लील कमेंट, FIR दर्ज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के बांदा में मनचलों से परेशान एक महिला एक महिला थाने पहुंची. महिला का आरोप है कि उसके पति से उसका केस कोर्ट में चल रहा है. वो घर में अकेली रहती है. बाजार जाते समय पड़ोस के शोहदे उससे अश्लीलता करते हैं. गंदे कमेंट कर बदनाम करते हैं. शिकायत करने पर अपहरण कर जान से मारने की धमकियां दी रहे हैं. महिला ने उनके घर पहुंचकर शिकायत की तो उसके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए. मनचलों से परेशान महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मामला शहर कोतवाली के एक मोहल्ले का है. यहां की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरे पति के खिलाफ कोर्ट में मामला चलने से मैं अपने पिता के मकान पर कई वर्षों से रह रही हूं. मोहल्ले के कुछ लड़के बाजार जाते समय रास्ते में छेड़ते हैं. अश्लीलता व गंदी-गंदी गालियां देते हैं. मुझे गलत तरीके से बदनाम करते हैं. मना करने या पुलिस में शिकायत करने पर घर से उठाकर जान से मारने की धमकी देते हैं.

महिला का अरोप है कि एक दिन हिम्मत कर इनके घर शिकायत करने गयी तो घर वाले भी मारपीट करने पर आमादा हो गए. महिला किसी तरह भागकर थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताकर इन शोहदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिला का कहना है कि उसकी देखरेख करने वाला भी कोई नहीं है. उसने पुलिस के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर गंभीर धाराओ में केस दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डीएसपी अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि शहर कोतवाली के एक मोहल्ले में एक महिला ने कुछ लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की है. जिस पर केस दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

गाजियाबाद: लड़की से छेड़छाड़ और मारपीट कर रहे थे युवक, भागकर बचाई जान? CCTV में कैद हुई घटना

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT