बांदा: पुलिस की पत्नी से बदमाशों ने लाखों के गहने उड़ाए, केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के बांदा में एक पुलिसकर्मी की पत्नी से लूट की घटना सामने आई है. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार बदमाशों ने वैवाहिक समारोह में शामिल होने आई महिला के लाखों रुपये के गहने की लूट की फिर फरार हो गए. महिला ने मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला कोतवाली के नरैनी कस्बे का है.

महिला लखनऊ से नरैनी अपने पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बांदा आई थी.

बताया जा रहा है महिला का पति शेख लतीफ जो डीजीपी ऑफिस में बाबू के पद पर तैनात हैं. उनकी पत्नी नजमा बेगम अपनी भतीजे की शादी में शामिल होने आई थी.

बारातियों के स्वागत कार्यक्रम में पीड़ित महिला गाड़ी से बैग लेने चली गई, उसी दौरान दो बाइक सवारों ने महिला के गहनों पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले में सीओ सत्यप्रकाश शर्मा ने लूट की पुष्टि करते हुए बताया, “नरैनी कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ लूट की घटना प्रकाश में आई है, जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए केस पंजीकृत कर लिया है. पुलिस की 5 टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही मामले का अनावरण किया जाएगा.”

मथुरा: ‘पोती ने प्रेमी के साथ मिलकर दादी की हत्या की’, पुलिस ने बताई ये वजह

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT