बांदा: नील गाय का शिकार कर मांस बेचने की फिराक में थे हत्यारे, जंगल से किए गए गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नील गाय का शिकार कर उसके मांस को बेचने वाले 2 हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नील गाय का शिकार कर उसके मांस को बेचने वाले 2 हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर भी दर्ज की है.
वन विभाग को सूचना मिली थी कि कमासिन थाना इलाके के जंगलों में कुछ लोग नील गाय का शिकार कर रहे हैं और उसके मांस को बेचने की तैयारी कर रहे हैं. पुलिस और वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर 2 हत्यारों को मौके से गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से बड़ी संख्या में 80 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस के टुकड़े बरामद हुए हैं.
वन विभाग के दारोगा विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग प्रतिबंधित मांस बेचने की फिराक में जंगल मे खड़े हैं. तत्काल मौके पर पहुंचे और घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया गया. दोनों ने अपना-अपना नाम नफीस और अब्दुल कातिर बताया है.
उन्होंने आगे यह भी बताया कि पकड़े गए आरोपी काफी समय से नील गाय का शिकार कर उसका मांस आसपास के जिलों में बेचने का काम करते थे और हमें इनकी तलाश भी थी. पुलिस के सहयोग से कमासिन गांव के जंगलों से इन्हें गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 80 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है. जेल भेजकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इनके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
उप पशु चिकिस्ताधिकारी कमलेश पटेल ने बताया कि नील गाय के मांस के टुकड़े बरामद हुए हैं. सैम्पल कलेक्ट करके देहरादून लैब जांच के लिए भेज दिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई वन विभाग और पुलिस द्वारा की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बांदा: पति से परेशान हो पत्नी ने की ‘लव मैरिज’ फिर मासूम बिटिया को छोड़ने की तैयारी में थी
ADVERTISEMENT