बांदा: शादी समारोह में दबंगों ने मचाया बवाल, ‘दुल्हन के गहने छीने’, दर्जन भर लोग घायल
बांदा में एक शादी के दौरान दुल्हन की विदाई के वक्त अराजक तत्वों ने तमंचे की नोंक पर जमकर बवाल मचाया और मारपीट की. यह…
ADVERTISEMENT
बांदा में एक शादी के दौरान दुल्हन की विदाई के वक्त अराजक तत्वों ने तमंचे की नोंक पर जमकर बवाल मचाया और मारपीट की. यह मामला बबेरू कोतवाली के आहार गांव का है. बताया जा रहा है बारात में खाना खाने के दौरान गांव के दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसके बाद मारपीट हुई. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. मगर दुल्हन की विदाई के वक्त उन्हीं दबंगों ने फिर से हमला बोल दिया और लाठी-डंडो, तमंचे के दम पर बारातियों सहित अन्य लोगों की जमकर पिटाई कर दी. घटना के चलते एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
क्या है पूरा मामला?
दुल्हन के भाई ने बताया, “बारात 20 मई को हमीरपुर से आई थी. उसी दिन गांव के दबंगों ने खाना खाते समय विवाद किया, जिसमें हाथापाई शुरू हो गई. मगर पुलिस के आते ही मामला सुलझ गया. दूसरे दिन शादी की रस्में चल रही थीं, विदाई का वक्त था. तभी गांव के दबंग लाठी और तमंचे से लैस होकर आए और घर में घुसकर मारपीट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे. गाड़ियों के शीशे भी फोड़ दिए.”
बता दें कि मारपीट में लड़की की मां समेत दर्जन लोग घायल हो गए. आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने दुल्हन के गहने भी छीन लिए.
वहीं, बबेरू पुलिस ने 9 नामजद लोगों के खिलाफ बलवा, SC-ST एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करके 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बांदा: 3 युवकों ने की महिला से रेप की कोशिश? SP के आदेश पर केस दर्ज
ADVERTISEMENT