बलरामपुर: SP नेता की हत्या के आरोप में पूर्व सांसद समेत 6 अरेस्ट, पुलिस ने बताई वजह

सुजीत कुमार

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता और नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज खान उर्फ पप्पू की हत्या के आरोप में पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी और दामाद समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने सोमवार को बताया कि तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज खान की बीते चार जनवरी की रात गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा और दामाद रमीज समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू, लोहे की छड़ और एक पिस्तौल भी बरामद की है.

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि हत्या के पीछे राजनीतिक कटुता प्रमुख कारण थी. बताया जाता है कि जहीर की बेटी जेबा रिजवान आगामी विधानसभा चुनाव में तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से एसपी के टिकट की उम्मीदवार थी और फिरोज खान भी तुलसीपुर से पार्टी का टिकट मांग रहे थे.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल सभी अभियुक्तों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

यूपी चुनाव 2022: बलरामपुर की सदर सीट से बीजेपी विधायक पल्टूराम का रिपोर्ट कार्ड

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT