बहराइच: जमीन बेचने के लिए नहीं तैयार हुई मां तो बेटे ने मारकर घूरे में गाड़ दिया
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां अपनी जमीन बेचने के…
ADVERTISEMENT
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां अपनी जमीन बेचने के लिए तैयार नहीं हुई मां की उसके कलयुगी बेटे ने गला घोंट कर हत्या कर दी और उसके शव को रास्ते में बने घूर में गाड़ दिया. दूसरे दिन मृतक महिला के छोटे बेटे की शंका पर दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बड़े बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिस पर उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर उसकी मृतक मां को घूर से खोद कर निकाला गया. इस मामले में पुलिस ने मृतक महिला के बड़े बेटे के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चौबेपुरवा गांव की 55 वर्षीय शिंपी देवी अपने बेटों के साथ जीवन यापन कर रही थी. वहीं उनका बड़ा बेटा अपने परिवार के साथ अलग रहता था और ग्रामीणों के बताए मुताबिक वह बेहद झगड़ेलू प्रवृत्ति का था और आए दिन मारपीट करता रहता था. ऐसा कहा जा रहा है कि उसकी नजर उसकी मां के हिस्से की जमीन पर थी, जिसे वह बेचने के लिए अपनी मां पर तरह तरह से दबाव डालता था. मगर उसकी मां शिंपी देवी अपने जमीन के टुकड़े को बेचने को तैयार नहीं थी.
इसके बाद बेटे ने बेहद चालाकी से अपनी मां को पड़ोस में रखी गई दुर्गा प्रतिमा को देखने के लिए बुलाया जिस पर उसकी मां वहां आ गई. मगर वापस लौटते समय बेटे ने अपनी मां की कथित तौर पर बेहद बेदर्दी से गला घोंट कर हत्या कर दी और लाश को घूर में खोद कर गाड़ दिया. वहीं, जब सुबह तक मां नहीं मिली तो उसके छोटे भाई को अपने बड़े भाई पर शक हुआ और उसने तहरीर देकर अपने भाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को घूर में से खोद निकाला.
इस मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मृतका का बड़ा बेटा जो घर में मारपीट किया करता था, उसने मूर्तिपूजन के बाद अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर शव को घूर में गाड़ दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर मृतका के शव कब्र से बाहर निकाला गया है और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बहराइच: घाघरा की कटान से गांव बचाने के लिए चंदा कर खुद जुटे ग्रामीण, पूजा-आरती से भी मनावन
ADVERTISEMENT