बहराइच: दादी ने नहीं दिया पान मसाला तो पोते ने उठाया खौफनाक कदम, सदमे में पूरा परिवार

राम बरन चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bahraich News: बहराइच में पान मसाला खाने की लत का शिकार पोते ने दादी के पान मसाला न देने पर उनकी डंडे से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना से नाराज मृतका के बेटे ने अपने ही आरोपी बेटे पर गैर इरादतान हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पोते ने की दादी की हत्या

बता दें कि रविवार शाम को बहराइच के थाना विशेश्वरगंज क्षेत्र के ग्राम नेठिया मजरा भागीरथ पुरवा में एक रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. जहां पान मसाला खाने की लत के शिकार पोते ने अपनी ही दादी की बेहरहमी से हत्या कर दी. पोते राजेश ने अपनी 85 वर्षीय वृद्ध दादी राजकुमारी से खाने के लिए पान मसाला मांगा. लेकिन उस दौरान उनके पास पान मसाला नहीं था तो उन्होंने बाजार जाने पर पान मसाला लाने को बात कही और वो अपने काम में लग गई. लेकिन पोते के जिद करने पर उन्होंने कहा की जब हमारे पास नहीं है. तो जान ले लो और क्या? बस इसी बात पर पोता इतना नाराज हुआ की उसने बगल में पड़े डंडे से अपनी दादी के सिर पर वार कर दिया. जिसमें गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दादी की मौत हो गई.

पिता ने दर्ज कराया बेटे के खिलाफ मुकदमा

वहीं दादी की हत्या के बाद आरोपी पोता फरार हो गया. वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. इस मामले में मृतका के नाराज बेटे ने अपने ही बेटे के विरुद्ध तहरीर देकर गैर इरादतान हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT