बदायूं: नाबालिग प्रेमी युगल ने कीटनाशक मिलाकर बियर पी, फिर फांसी लगाकर दे दी जान
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में उसावां थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर में ऊपर बने कमरे में शनिवार सुबह एक नाबालिग प्रेमी युगल…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में उसावां थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर में ऊपर बने कमरे में शनिवार सुबह एक नाबालिग प्रेमी युगल के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रेमी युगल के शव अलग-अलग साड़ी से लटके हुए पाए गए.
अधिकारी के मुताबिक, शव के पास बियर की बोतल और गिलास के साथ कीटनाशक की एक शीशी भी मिली है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों ने कीटनाशक मिलाकर बियर पी और फिर फांसी के फंदे पर झूल गए.
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ओपी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा सूचना दी गई थी कि मंदिर में रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी और धर्मपुर निवासी किशोर ने मंदिर के ऊपरी कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
सिंह के मुताबिक, घटनास्थल पर बीयर की बोतल के साथ कीटनाशक की शीशी भी मिली है, जिससे माना जा रहा है कि दोनों ने बियर में कीटनाशक मिलाकर पिया और फिर फांसी के फंदे से झूल गए.
एसएसपी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, फॉरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्यों की पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मंदिर के पुजारी नेमि दास के अनुसार, उन्हें घटना के बारे में पता ही नहीं चल पाया और जब सुबह लड़की की मां मंदिर आई तो उसने दोनों को फांसी के फंदे से लटका देखा.
पुजारी के मुताबिक, लड़की की मां ने उनसे फोन लेकर अपने घर पर इसकी सूचना दी, जिसके बाद पूरा गांव घटनास्थल पर एकत्रित हो गया.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
बदायूं: पहले प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया फिर चाचा के साथ मिलकर कर दी ‘हत्या’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT