बदायूं: पहले प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया फिर चाचा के साथ मिलकर कर दी ‘हत्या’

अंकुर चतुर्वेदी

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

बदायूं में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक को उसकी प्रेमिका ने पहले फोन करके मिलने को बुलाया फिर अपने चाचा के साथ मिलकर उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने युवक का शव गांव के बाहर एक कुएं में फेंक दिया.

हत्या के दस दिन बाद पुलिस ने सर्विलांस और आरोपी चाचा की मदद से प्रेमी दिनेश के शव को क्षत-विक्षत हालत में गांव के बाहर एक कुएं से बरामद किया. बता दें कि पुलिस ने आरोपी युवती और उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. मामला बिसौली कोतवाली इलाके का है.

थाना क्षेत्र के गांव कोट के रहने वाले मृतक के पिता रविंद्र पाल सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उनके पुत्र दिनेश (21 साल) बिल्सी के गांव अंगोला की रहने वाली संतोष कुमारी से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. संतोष के घर वालों को यह रिश्ता पसंद नहीं था. उन्होंने संतोष कुमारी की शादी कहीं और तय कर दी.12 तारीख को संतोष की शादी होनी थी. दिनेश संतोष पर घर से भाग कर शादी करने का दवाब बना रहा था.

इसके बाद संतोष ने दिनेश को अपने चाचा के साथ मिलकर ठिकाने लगाने का खौफनाक प्लान तैयार कर लिया और 10 मई को दिनेश को कॉल करके अपने गांव बुला लिया. आरोप है कि मिलने के बहाने युवती ने अपने चाचा के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी.

13 तारीख को दिनेश के परिजनों ने उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. काफी दिनों तक दिनेश का कोई पता नहीं चला और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था तो 18 तारीख को उसके अपहरण का केस दर्ज कराया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दिनेश के परिजनों का आरोप है कि दिनेश के गायब होने के दिन से ही वे लोग लड़की और उसके परिजनों पर दिनेश की हत्या किए जाने का शक जता रहे थे लेकिन पुलिस ने लापरवाही बरती और कोई कार्रवाई नहीं की. अगर समय रहते कार्रवाई होती तो दिनेश न मारा जाता.

बदायूं के एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया,

“दिनेश के परिजनों के शक के आधार पर लड़की और उसके चाचा को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले सर्विलांस द्वारा मृतक दिनेश की कॉल डिटेल निकलवाई गई तो पता चला कि संतोष की उससे सबसे ज्यादा बात हुई थी. जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ की गई तो लड़की के चाचा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसकी निशानदेही पर गांव के बाहर कुएं से युवक का शव बरामद कर लिया गया है.”

सिद्धार्थ वर्मा

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया, “मुकदमे को हत्याओं की धारा 302/201/120B में तरमीम कर लिया गया है साथ ही संतोष कुमारी और उसके चाचा राजाराम निवासी ग्राम अंगोल थाना बिल्सी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इस घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”

बदायूं: दूल्हे का चचेरा भाई अवैध तमंचे से कर रहा था हर्ष फायरिंग, 12 साल के बच्चे की मौत

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT