आजमगढ़: प्रॉपर्टी विवाद में शख्स ने पिता और भाई को उतारा मौत के घाट, बड़ी मां को भी पीटा
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनधारी गांव में कहासुनी और प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बेटे ने कथित तौर पर अपने पिता और…
ADVERTISEMENT
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनधारी गांव में कहासुनी और प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बेटे ने कथित तौर पर अपने पिता और भाई को गोली मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
क्या है मामला?
यह घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनधारी गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां मनोज सिंह (45) नामक शख्स ने जमीनी विवाद के चलते अपने पिता श्रीनारायण सिंह (75) और छोटे भाई मनीष सिंह (40) की कथित तौर पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के चलते पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने क्या बताया?
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अभियुक्त के द्वारा अपने बड़े पिता की पत्नी को भी लाठी-डंडे से पीटा गया है, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी ने बताया कि अभियुक्त मनोज सिंह पुलिस हिरासत में है और इससे पूछताछ की जा रही है.
एसपी ने बताया कि अभियुक्त रिटायर्ड सैनिक है और इसके पिता भी रिटायर्ड सैनिक थे. उन्होंने बताया कि अभियुक्त के सगे भाई मनीष सिंह को उसके बड़े पिता की पत्नी ने 6 वर्ष की उम्र में गोद ले लिया था. एसपी के अनुसार, “मनोज और उसके पिता के बीच प्रॉपर्टी और खर्चे को लेकर कहासुनी हुई थी. इस बीच मनीष भी वहां आ गए थे. इस दौरान आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पहले अपने पिता और बाद में भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.”
उन्होंने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT